The BCCI has started its preparations to successfully host the remaining 31 matches of the Indian Premier League in UAE. The top brass including President Sourav Ganguly and secretary Jay Shah is in Dubai to discuss the logistical aspect of the league. According to the information available with InsideSport.co, other than the change in the venue, big changes in the IPL 2021 Schedule will also be announced to accommodate all 31 games in 25 days window.
IPL 2021 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. माना जा रहा है कि इस बार एक ही मैदान पर खेला जाएगा IPL 2021 मैच. जी हाँ, दुबई में ही IPL 2021 के सारे बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले खबरें आई थी कि तीन शहर यानी कि आबुधाबी, दुबई और शारजाह में सारे मुकाबले अलग-अलग दिनों पर आयोजित होंगे. लेकिन, अब मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई में ही सारे मुकाबले कराने की योजना बनाई जा रही है. इसकी वजह ये है कि आईपीएल 2020 की ही तरह ज्यादातर फ्रेंचाइज शायद दुबई में ही होटल बुक कराएं. आपको बता दें, IPL 2021 के दूसरे हाफ का शेड्यूल जून के आखिर तक ऐलान किया जा सकता है
#IPL2021 #UAE #BCCI